मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में पार्ट-1 सत्र 2020-23 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शनिवार को एक दिन पोर्टल खोला गया है। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार और यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने शुक्रवार को दी। प्रो. डे ने बताया कि कई कॉलजों ने आवेदन दिया था कि उनके यहां कुछ छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं, इस कारण एक दिन के लिए पोर्टल खोला गया है। वहीं, परीक्षा
नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा। कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा व विलंब शुल्क का आरटीजीएस करके छात्रों की सूची आठ मई को यूएमआइएस को ईमेल कर देना है। नौ मई को छात्रों की लिस्ट और आरटीजीएस की रसीद की हार्ड कॉपी एडमिट कार्ड सेक्शन में दोपहर 12 बजे तक जमा कर देना है।
यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि दस टैग कॉलेजों के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाना था। इन टैग कॉलेजों को सभी दस्तावेज के साथ 27 अप्रैल तक बुलाया गया था, लेकिन दस में चार ही टैग कॉलेज छात्रों की सूची लेकर आए। पार्ट-1 की परीक्षा के लिए 30 अप्रैल तक 91 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा है। आज फार्म नहीं भर पाए छात्र छात्राओं को युनिवर्सिटी से एकबार फिर अंतिम मौका मिला है।
इस महत्वपूर्ण सूचना को शेयर करना ना भूलें।
Comments