- Ali Haider
बीआरएबीयू पार्ट वन परीक्षा 11 मई से शुरू होगी, एडमिड कार्ड, परीक्षा शेड्यूल के बारे में जानें सबकुछ

मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र- 2020-23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आनर्स पेपर की परीक्षा 11 से 17 मई तक दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 और दूसरी पाली दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक चलेगी। 18 से 28 मई तक सामान्य विषय और सब्सिडियरी की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। इसमें 91,318 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 86,638 नियमित और 4,680 प्रमोटेड विद्यार्थी हैं।

कला में 67,470, विज्ञान में 12,244, व वाणिज्य में 6,924 परीक्षार्थी हैं। इसके लिए मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, वैशाली में 40 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए विषयों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल

रही है। कालेजों को एक-दो दिनों में एडमिट कार्ड आनलाइन भेजा जाएगा। कालेज उसे डाउनलोड कर प्राचार्य के हस्ताक्षर मुहर के बाद सोमवार से विद्यार्थियों को देंगे। एडमिट कार्ड नौ मई से कालेजों में मिलेगा।
9 मई 2022 सोमवार से कॉलेज मे बटेगा एडमिट कार्ड
ग्रुप : विषय
ए : संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स, गणित, हिंदी व समाजशास्त्र
बी : रसायनशास्त्र, भौतिकी, गृह विज्ञान व राजनीति विज्ञान
सी : इतिहास, भोजपुरी, पीके एंड जे व बंगाली
डी : जूलाजी, अंग्रेजी, मैथिली, परसियन, एलएसडब्ल्यू, दर्शनशास्त्र, एआइएच एंड सी, भूगोल
इ : कामर्स, मनोविज्ञान व उर्दू
शेड्यूल
