top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर स्वीगजि फूड डिलीवरी ब्वॉयज का धरना कंपनी पर लगाया आर्थिक शोषण करने का आरोप




मुजफ्फरपुर ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी स्वीगजि के डिलीवरी ब्वॉयज ने आज भी कंपनी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवर सेवा प्रभावित रही। इस प्रदर्शन को सैकड़ों डिलीवरी वॉयज ने भी समर्थन दिया है। मुजफ्फरपुर चक्कर चौंक में प्रदर्शन के दौरान डिलीवरी वॉयज ने अपनी समस्या विस्तार से बताया।



ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी के माध्यम से घर घर पहुंच खाद्य व्यंजन भेजने की सेवा दी जा रही है। डिलीवर ब्वाय अथवा राइडर खाद्य प्रतिष्ठान से लेकर ग्राहक तक खाद्य व्यंजन पहुंचाते है कंपनी द्वारा हद से ज्यादा प्रतिदिन करने का टारगेट दिया जाता है जिसमे जल्दबाजी में दुर्घटना का खतरा रहता है इसलिये मानवीय आधार पर सोंच समझ कर टार्गेट दिया जाना चाहिये हम भी इंसान है हमारा शोषण बंद हो।मेहनत के हिसाब से हमें पेमेंट मिले।



हम लोग हड़ताल इसलिए किये हैं की दिन भर काम करने के बाद भी हम लोगों को 150 और 200 और 250 रुपया ही हम लोग कमा पाते हैं हम लोगों को प्रति आर्डर सिर्फ ₹25 मिलता है जबके पेट्रोल का रेट ₹107 हो गया है लेकिन हम लोगों का आर्डर रेट नहीं बढ़ रहा है हम लोग 6 किलोमीटर आर्डर लेकर जाते हैं तो सिर्फ कंपनी ₹25 देती है और रिटर्न खाली आना पड़ता है इसलिए कंपनी मैनेजमेंट सोच कर देखे अप और डाउन दोनों 12 किलोमीटर हुआ हम लोगों को पेआउट ₹25 ही मिला इसमें हम लोगों को बहुत घाटा हो रहा है हम लोगों का डिमांड है कि प्रति ऑर्डर ₹40 किया जाए और पेट्रोल खर्च मिनिमम ₹300 फुल टाइम का दिया जाए और पार्ट टाइम का ₹200 दिया जाये।

इस प्रदर्शन को एप कैब एंड ई कामर्स वर्क्स इंटरनेशनल संगठन ने भी समर्थन दिया।

हमारा शोषण बंद हो।


0 comments

Comments


bottom of page