मुजफ्फरपुर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा जिले के नए सिविल सर्जन बनाए गए हैं। अभी वह पारू पीएचसी के प्रभारी हैं। डॉ. शर्मा जिले में एसीएमओ का पद भी संभाल चुके हैं। अभी एसीएमओ डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह सीएस के प्रभार में थी। पूर्व सीएस डॉ. वीरेंद्र कुमार के निलंबन के बाद उन्हें प्रभार दिया गया था
डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक
पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। एईएस को
लेकर सभी जगह जागरूकता अभियान चल रहा है। जहां कमी होगी उसे दूर किया जाएगा। बता दें कि जिले में बीते तीन महीने में तीन सीएस बदल चुके हैं। फरवरी महीने में डॉ. विनय कुमार शर्मा के जाने के बाद
डॉ. वीरेंद्र कुमार सीएस बने, लेकिन अप्रैल महीने में उनका निलंबन हो गया। इसके बाद डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह को सीएस बनाया गया और महीना पूरा होने से पहले ही नया सीएस जिले थमा दिया गया है।
Comments