मुजफ्फरपुर, इंटरनेट मीडिया पर किशोरी की अश्लील तस्वीर व वीडियो वायरल करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने स्थानीय थाने की टीम के साथ सुस्ता इलाके में छापेमारी की। इस दौरान आरोपित घर से फरार मिला। गिरफ्तारी नहीं होने के बाद टीम वहां से लौट गई। हालांकि हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपित के स्वजन पर दबिश बनाई गई है। कहा है कि आरोपित को कोर्ट में समर्पण करा दें। अन्यथा फरार
रहने की स्थिति में कोर्ट से आदेश प्राप्त कर जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा कि आरोपित किशोर फरीदाबाद में ही काम करता था। इसी दौरान उसका एक किशोरी से संपर्क हो गया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इसी बीच आरोपित द्वारा किशोरी की अश्लील तस्वीर व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल कर ब्लैकमेल किया जाने लगा। मामला प्रकाश में आने के बाद किशोरी परेशान हो गई। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Comments