top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

मुजफ्फरपुर में निर्माण कार्य करा रही एजेंसियां बेलगाम, हादसों का सिलसिला जारी, फिर भी सतर्कता नहीं



मुजफ्फरपुर,शहर में निर्माण कार्य करा रही एजेंसियां पूरी तरह बेलगाम हो गई हैं। लगातार हादसे के बावजूद मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जा रहे हैं। मंगलवार को लक्ष्मी चौक के पास नाला निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करते दिखे। निर्माण स्थल पर कोई अभियंता थे ना सुपरवाइजर। मोतीझील में भी नाला निर्माण स्थल पर यातायात चालू रहने के बाद भी बिना किसी सुरक्षा उपाय के ट्रैक्टर से सरिया उतारे जा रहे थे। वहां लोगों को रोकने के लिए किसी प्रकार का अवरोध भी नहीं रखा गया था। विदित हो कि सीवरेज

लाइन निर्माण के दौरान एक मजदूर की पहले मौत हो चुकी है। नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में लोगों के गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बावजूद निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी की जा रही है।

हादसों के बाद भी नहीं खुल रही अधिकारियों की नींद

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्यो के निरीक्षण रखने की जिम्मेवारी स्मार्ट सिटी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों पर है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार कंपनी के निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय कंपनी के प्रबंधक निदेशक हैं। वहीं कंपनी

सीओ से लेकर अभियंता तक है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव कंपनी के चेयरमैन हैं। सुरक्षा उपकरणों के अभाव में मजदूर की मौत एवं निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों के अभाव में लोगों के हादसे का शिकार होने के बाद भी वे गंभीर नहीं हो रहे हैं। उनसे सुरक्षा उपायों लेकर सवाल पूछा जाता है तो एजेंसी को चेतावनी देने तक की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

0 comments

Comments


bottom of page