मुजफ्फरपुर में लोग वर्षों से एयरोप्लेन उड़ने का सपना देख रहे हैं, लेकिन ये सपना आज तक पूरा नहीं हो सका है. भले ही मुजफ्फरपुर के लोग प्लेन में नहीं उड़ सकते, लेकिन अब प्लेन में बैठकर खाना खा
सकते हैं. दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में एक होटल कम्पनी द्वारा तेजी से एक
एयरोप्लेन रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है प्लेन देखने के लिये सैंकड़ों लोग रोजाना इकट्ठा हो रहे है
यह रेस्टोरेंट एक पुराने प्लेन में बनाया जा रहा है, जिसे कोयम्बटूर से लाया गया है. होटल व्यवसायी साकेत शाही ने बताया कि मुजफ्फरपुर में हवाई जहाज का
सपना था लेकिन पताही में एयरपोर्ट अबतक शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद अब शहर में एयरोप्लेन रेस्टोरेंट बन रहा है, जहाँ लोग बैठकर खाना खा सकेंगे.
बताया जा रहा है कि एरोप्लेन होटल ढाई महीने में तैयार हो जाएगा. आपको बता दें कि ये एयरोप्लेन NEPC एयरलाइन का है जो साऊथ इंडिया का एक मशहूर एयरलाइन कम्पनी है, जो 1992 से 1997 के बीच उड़ान भरती थी.
बीते काफी समय से ये जहाज कोयम्बटूर में पड़ी हुई थी, जिसके बाद होटल कम्पनी ने इसे खरीद लिया और मुजफ्फरपुर ले आई .
मुजफ्फरपुर में जब से ये हवाई जहाज आया है, इसे देखने वालों की भीड़ लगने लगी है. दूर दूर से लोग इसे देखने आते हैं और इसके साथ सेल्फी लेते हैं.
लोग काफी उत्साहित हैं कि भले ही जिले में जहाज से यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है, लेकिन अब जहाज में बैठकर खाना खाने को मिलेगा.
Komentarze