top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर में अपहरण करने पहुंचे 2 अपराधियों को पब्लिक नें खदेड़ कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा



मुजफ्फरपुर पारू न्यूज़ देवरिया थाने के सरैया पंचायत अंतर्गत चांदपुरा गांव में एक युवक का अपहरण करने पहूंचे बाइक सवार तीन अपराधियों में दो को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं, एक भागने मे सफल रहा। पकड़े गए अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया गया। विवेक कुमार सिंह ने बताया कि

छोटा भाई अंकित कुमार सिंह मोबाइल पर बात करते हुए लघुशंका करने घर से बाहर निकला। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और अपहरण करने की नीयत से भाई को जबरन बाइक पर बैठाने लगे।


शोर सुनकर स्वजन घर से बाहर निकले तो देखा कि अंकित को घसीटते हुए बाइक पर बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगडऩे पर दो अपराधी सड़क पर गिर गए और भागने लगे। यह देख स्वजन व ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो को दबोच लिया। वहीं, एक भाग निकला। दोनों की पिटाई

के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआइ लक्ष्मण राम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ कर आपराधिक रिकार्ड खंगाला जाएगा। खबर लिखे जाने तक अपहरण का कारण नहीं पता चल सका।

0 comments
bottom of page