
मुजफ्फरपुर शराबबंदी कानून की धंधेबाज कैसे धज्जियां उड़ा रहे है ये मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच देखा गया रामदयालु रेल गुमटी के समीप चिकन शॉप में मुर्गा मीट के साथ शराब बेचते हुए मो. सद्दाम को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उसकी दुकान से 28 बोतल शराब मिला है। पूछताछ के बाद आरोपी को सदर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया इस घटना से आसपास के दुकानदारों को हैरान कर दिया है लोग सोंचते थे की मीट बढ़िया देता है इसलिये ग्राहकों की लाईन लगी रहती है शराब की खेप देखकर पता चला की ये माजरा था मीट के साथ साथ शराब की भी डीलिंग चल रही थी।
Comments