top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करते हथियारबंद अपराधी को जान जोखिम में डालकर लोगों ने धरदबोचा दूसरा फरार


मुजफ्फरपुर: बासुदेव छपरा गांव के समीप शिवहर स्टेट हाइवे पर स्थानीय लोगों ने मोबाइल लुटेरा गिरोह के एक बदमाश को जानजोखिम में डालकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि, उसका दूसरा साथी बाइक छोड़ कर पैदल फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाश की बाइक बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है।

घटना बुधवार देर शाम की है। गायघाट थाने के बाघाखाल गांव के दीपक कुमार बाइक से अपनी बहन हरका मानशाही गांव के रूपेश शाही के यहां जा रहे थे। बासुदेव छपरा के समीप पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर उनको रोका और मोबाइल लूट कर भागने लगे। इस बीच दीपक के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों को आते देख बदमाश घबरा गया और बाइक छोड़ कर पैदल ही फायरिंग करते हुए भागने लगा।


इस बीच ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष प्रभात रेजन सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान हो गई है। उसका नाम मुकेश कुमार है और वह अहियापुर थाने के चकगाजी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश की बाइक जब्त कर ली है। विदित हो कि पिछले एक महीने में सड़क पर लूट की यह तीसरी घटना थी।

0 comments

Comments


bottom of page