
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहाबाजी सड़क किनारे सुजावलपुर मस्जिद के पास एक वृद्ध का शव घुटना भर पानी में मिला। उसकी पहचान सबहा पासवान टोला के 70 वर्षीय लगन पासवान के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि वृद्ध मानसिक रूप से बीमार थे जो शौच के लिए घर से निकले थे। शव सड़क किनारे पानी से बरामद हुआ है। आशंका है ठंड की चपेट में आकर सड़क किनारे पानी में गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने वृद्ध का दाह संस्कार कर दिया है।