- Ali Haider
मुजफ्फरपुर के सकरा मे सड़क किनारे ठंड से अकड़ा हुआ बृद्ध का शव मिलने से मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहाबाजी सड़क किनारे सुजावलपुर मस्जिद के पास एक वृद्ध का शव घुटना भर पानी में मिला। उसकी पहचान सबहा पासवान टोला के 70 वर्षीय लगन पासवान के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि वृद्ध मानसिक रूप से बीमार थे जो शौच के लिए घर से निकले थे। शव सड़क किनारे पानी से बरामद हुआ है। आशंका है ठंड की चपेट में आकर सड़क किनारे पानी में गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने वृद्ध का दाह संस्कार कर दिया है।