मुजफ्फरपुर: मधुबनी जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर जिला परिवहन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
उधर, सुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिकता सूची में मुजफ्फरपुर में डीएल व आरसी के पेंडेंसी को कम करना है।डीटीओ मुजफ्फरपुर कार्यालय के आसपास होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करना है और सभी जरूरी कामों में जिलावासियों को कोई दिक्कत ना हो वह ये सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निष्कर्ष निकालेंगे। इसके साथ जिले में ऑटोमेटिक मोटर प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना करना भी प्राथमिकता में है। मालूम हो कि करीब छह माह से मुजफ्फरपुर में स्थायी डीटीओ नहीं थे। वैशाली डीटीओ को मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
Comments