top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर: पब्लिक के शिकंजे में शातिर, नशाखुरानी गिरोह के शातिर की दौड़ा दौड़ा कर हुई कुटाई

Ali Haider

मुजफ्फरपुर

पक्की में ऑटो चालकों ने नशाखुरानी गिरोह के एक शातिर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने आरोपित को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। ऑटो चालकों ने पुलिस को बताया कि आरोपित पर पहले से ही मनियारी थाने में केस दर्ज है। इसके बाद सदर पुलिस ने उसे मनियारी पुलिस को सौंप दिया।

पिछले सप्ताह नशाखुरानी गिरोह के इस युवक ने कच्ची पक्की से ऑटो किराये पर लिया था। मनियारी में ऑटो चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था और ऑटो लेकर फरार हो गया था। गुरुवार को वह युवक फिर से कच्ची पक्की में मनियारी जाने के लिए ऑटो भाड़े पर ले रहा था। इसी बीच वह चालक भी मौके पर पहुंच गया, जिससे ऑटो लूट गया था।

उसने आरोपित को पहचान लिया, जिसके बाद आरोपित अतरदह की ओर भागने लगा। तब सभी ऑटो चालकों ने उसे खदेड़कर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपित को बचाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम से भी धक्का-मुक्की की। इधर, मनियारी थानेदार ने बताया कि आरोपित युवक अपना नाम-पता बदल-बदलकर बता रहा है। इस वजह से उसके नाम-पते का सत्यापन नहीं हो पा रहा है।

0 comments

Comentários


bottom of page