top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर ट्रैफिक डीएसपी का दावा, हर चौक चौराहे पर सुचारू व चाक चौबंद है यातायात व्यवस्था, आप बताएं


मुजफ्फरपुर यातायात डीएसपी रविन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि सभी चौक चौराहे व पोस्टों पर जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वह खुद इलाके में भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही यातायात थाने के पदाधिकारी भी ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाए रखने को सक्रिय रहेंगे। वहीं एसडीओ द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया था कि उपरोक्त स्थलों के अतिरिक्त अन्य प्रमुख शहरी क्षेत्र के इंट्री प्वाइंट पर विशेष पुलिस बल व यातायात के जवान तथा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।

इसके अलावा एसडीओ ने शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में थाने के मोबाइल वाहन से परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने व केंद्र से बाहर निकलने के समय सघन गश्ती की व्यवस्था करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष रूप से जवानों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ पूर्वी ने इसको लेकर यातायात डीएसपी को पत्र भी भेजा है। इसमें कहा गया कि यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि शहरवासियों को जाम से राहत मिले एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

अब स्थानीय लोग एवं छात्र ही बता हकते है की फिलहाल मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में कोई फर्क उनको महसूस हो रहा है या नहीं डीएसपी रविंद्र नाथ सिंह के दावे के संदर्भ में आप फेसबुक पेज के कॉमेंट में टिप्पणी कर सकतें है हम वरीय अधिकारियों को वाट्सएप द्वारा अवगत करा देंगे।

0 comments

Comments


bottom of page