
मुजफ्फरपुर-छपरा हाइवे NH 722 अभी पर थोड़ी देर पहले हुएं दर्दनाक हादसे से अफरातफरी मच गया है भेल्दी चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक फल बिक्रेता को बुरी तरह रौंद डाला उसके बाद ट्रक घटनास्थल से सटे जानवरों के अस्पताल में घुस गई भयावह आवाज से आसपास के सैकड़ों लोग ईक्ट्ठा हो गये प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक और व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ जिसे आननफानन में लोगो ने अस्पताल पहुंचाया है जहां उस व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है।
वहीं मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी जयराम महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीरज महतो के रूप में बताया जा रहा है मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था वह पिता के डेला पर फल बेचने में मदद करता था।
दुसरी तरफ घायल व्यक्ति भी उसी गांव का भुवर महतो बताया जा रहा है।
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है पुलिसकर्मियों खे अनुसार छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा,पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है चालक फरार बताया जा रहा है।
Exclusive ऑन स्पॉट प्रारंभिक ख़बर
रिपोर्ट स्वीट सिटी न्यूज़ मुज.
Commentaires