मुजफ्फरपुर, मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है इलाके मे दहशत है । मृतक की पहचान मनोहर साह (50) के रूप में हुई है। उसके पास रखे पांच लाख रुपये सुरक्षित हैं।
मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। महना कर्बला में हुई घटना में लूटपाट का विरोध करने पर हत्या करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा कि मनोहर ने शनिवार को जमीन बेचने के लिए खरीदार से पांच लाख रुपये लिए थे। माना जा रहा कि इसी राशि की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी गई।
Comments