top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

NEET में फिर बजा बिहार का डंका मधुबनी के ज़ेया बेलाल बने नीट में बिहार टॉपर देखिए राज्य टॉपर्स लिस्ट


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। नीट 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि, एनटीए ने अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेज दिया है।

इधर, इस परीक्षा में बिहार के छात्रों का रिजल्ट शानदार रहा है। इस परीक्षा में मधुबनी के ज़ेया बेलाल को ऑल इंडिया में 19वीं रैंक प्राप्त हुई है। इन्हें 720 में 715 अंक प्राप्त मिले हैं है। कुल 99.9987 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। इन्हें बिहार में पहला स्थान मिला है। इनके पिता का नाम मो. मसूद अलम अंसारी है। दूसरा स्थान पटना के दर्श कौस्तुभ को मिला है। इन्होंने 720 अंक की परीक्षा में 706 अंक लाकर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 99.9964 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं, रमन बनर्जी को 705 अंक मिले हैं। इनका ऑल इंडिया रैंक 103 है। गोल विलेज से तैयारी कर रहे अमन हर्ष 696 एवं प्रिंस प्रियदर्शी ने 691 अंक प्राप्त किया। जिनका ऑल इंडिया रैंक क्रमशः 241 एवं 390 है।इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी बेहतर अंक लाकर बिहार का नाम रोशन किया है। इस बार बिहार से 83 हजार छात्र शामिल हुए थे। बिहार के मेडिकल कॉलेजों में करीब 1350 सीटें हैं। नीट (नीट) के अभ्यर्थियों की रैंक लिस्ट और स्कोर कार्ड्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था।

0 comments
bottom of page