
मुजफ्फरपुर में एक युवक का खुलेआम शराब का पैग बनाते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का है। युवक एक दवा दुकान में बैठकर शराब का पैग बनाता दिखा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
छापेमारी कर पुलिस ने वीडियो में दिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सिवाईपट्टी थाना के चौकीदार का पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई। युवक के पहचान और गिरफ्तारी की पुष्टि सिवाईपट्टी के थानेदार शमीम अख्तर ने की है। उन्होंने बताया कि दिनेश से पूछताछ की जा रही है।
क्या है वीडियो में
वीडियो में चौकीदार का बेटा दिनेश एक दवा की दुकान में बैठकर पहले शराब की बोतल खोलता दिखता है। फिर वो बोतल का लेबल को चेक करता है। वहीं वीडियो बनाता युवक कहता है कि ये तो D माल (डुप्लीकेट) है। इस पर हाथ में शराब की बोतल लिया आरोपी दिनेश कहता है कि अभी चेक कर लेते हैं। ऑरिजनल है या डुप्लीकेट। इसके बाद वह शराब पर लगे लेबल को उखाड़ कर दुकान पर ही चस्पा देता है। इसके बाद शराब का पैग बनाता है। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments