मुजफ्फरपुर के कटरा इलाके में एक कोरोना संक्रमित की पहचान होने के बाद विभाग में हलचल तेज है। पीडि़त की हालत खराब होने के बाद जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल से पटना एम्स रेफर किया गया। मरीज की हालत गंभीर है। वेंटीलेटर पर रखा गया है। संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने तत्काल उस गांव में मेडिकल टीम भेजा । कटरा पीएचसी के प्रभारी डा.गोपाल कृष्ण की देखरेख में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले 111 लोगों की जांच की गई । सभी निगेटिव मिले । पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पूरे गांव में सतर्कता बरती जा रही है। आशा व एएनएम को टास्क दिया गया है कि वह अपने स्तर से नियमित गांव की निगरानी करती रहे । अगर किसी को सर्दी-खांसी-बुखार के लक्षण हो तो मुख्यालय को सूचना दें। उसकी एंटीजन और जरूरत पडऩे पर आरटीपीसीआर जांच की जाए।
पटना से आया था चुनाव में गांव
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि वह पटना में रहता था। वहां से चुनाव के समय गांव में आया था। यहां पर आने के बाद उसको सांस संबंधी परेशानी हुई। उसके बाद उसने दरभंगा में इलाज कराया गया। वहां से स्वजनों ने जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सुधार नहीं होने पर कोरोना की जांच हुई। रिपोर्ट पाजिटिव आई। इलाज के क्रम मे उसकी हालत खराब होने के बाद पटना रेफर किया
मुजफ्फरपुर कटरा इलाके के कोरोना पाजिटिव की हालत चिंताजनक है। वेंटीलेटर पर रखा गया है। सतर्कता के तौर पर संक्रमित के गांव में जांच की गई है। आम लोगों से अपील है कि भीड़-भाड़ से बचें। मास्क का उपयोग करे। कोरोना की दोनों वैक्सीन अवश्य लें। -डा.विनय कुमार शर्मा सिविल सर्जन
Comments