top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

NEWS FLASH मुजफ्फरपुर बूढ़ी गंडक में उपलाती मिली युवती की लाश इलाके में मची सनसनी



मुजफ्फरपुर : हत्था ओपी क्षेत्र के रतवारा में बूढ़ी गंडक में एक युवती की उपलाती लाश मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात युवती की लाश मिलने की सूचना आग की तरह फैली और इसे देखने मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां कई तरह तरह की चर्चाएं होने लगी।

ग्रामीणों से मिली सूचना पर हत्था ओपी प्रभारी कुमार अभिषेक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकलवा कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। उन्होंने बताया कि लाल रंग की सलवार सूट पहनी करीब 20 से 25 वर्षीया एक युवती की लाश बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो या कहीं और से बहकर लाश आई हो। देखने से शव कई दिन पुराना प्रतित हो रहा था।

0 comments

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page