- Sweet City Muzaffarpur
NEWS FLASH मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत,गांव में शव पहुचते मचा मातमी कोहराम



मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर के सरैया के रेपुरा गांव में गुरुवार की रात संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि शुक्रवार की सुबह तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई. शुक्रवार की दोपहर में और दो लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. मौत से पहले ये सभी किसी शराब पार्टी में शामिल हुए थे. आशंका जताई जा रही कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है.घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। है। देर रात एसएसपी जयंत कांत व एसडीपीओ राजेश शर्मा गांव में पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में जहरीली शराब की बात सामने आई है। इसके मददेनजर सभी विंदुओं पर जांच चल रही है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब पीने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुजफ्फरपुर में ही इस वर्ष मार्च माह के अंत में कटरा प्रखंड के दरगाह टोला में नौ लोगों की मौत हो गई थी। उसमें भी जहरीली शराब के सेवन की आशंका व्यक्त की गई थी।
रिपोर्टर :- आशीष राजपूत