मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के ठिकापाही पुल के समीप एनएच 57 पर बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के सिंगराही गाव के विपिन कुमार यादव, मनीष कुमार व विनोद कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में सबसे अधिक बिहार पुलिस के सिपाही विपिन कुमार घायल हैं। जबकि दो लोगों की स्थिति सामान्य बताई गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों लदनिया से बुलेट बाइक पर सवार होकर पटना जा रहे थे। इसी बीच ठिकापाही पुलिया के समीप बाइक का आगे वाला पहिया पंचर हो गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों की सूचना उनके स्वजनों को दे दी गई है। इधर, बताया गया कि घायल युवक आटो में करीब आधे घके तक कराहता रहा, लेकिन किसी स्वास्थ्य कर्मी ने घायलों को हाथ लगाना उचित नहीं समझा। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों की पहल पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
Sweet City Muzaffarpur
Comments