- Sweet City Muzaffarpur
NEWS FLASH वार्ड पार्षद राकेश पिंटू के मैरिज हाउस में चल रही थी शराब पार्टी FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर में चर्चा का विषय बने पार्षद शराब पार्टी कांड में सोमवार को थानेदार के बयान पर वार्ड पार्षद राकेश कुमार पिंटू और विवाह भवन की देखरेख करने वाला दामोदरपुर के मोहम्मद मकसूद को आरोपी बनाते हुएं FIR दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, थानेदार के बयान में ये बात नहीं आई कि उस समय कौन-कौन शराब की पार्टी में शामिल था। टाउन डीसीपी रामनरेश पासवान ने कहा कि FIR दर्ज कर पार्षद राकेश पिंटू की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी भाग गए थे। इसलिए ये पता नहीं लगा कि उस समय वहां शराब पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे इस बीच सोमवार देर रात तक पार्षद को गिरफ्तार करने में मुजफ्फरपुर पुलिस विफल रही है सुरेश ने कहा- सत्य की जीत होती है
इधर, पूर्व मेयर ने कहा- "पार्षद राकेश पिंटू उनके खिलाफ सबसे आगे थे, लेकिन सत्य की आखिरकार जीत हुई। ऊपरवाला सब देख रहा है। वहां पर सिर्फ शराब की पार्टी नहीं, बल्कि अवैध रूप से खरीद फरोख्त भी होती है। कुछ लोग छापेमारी करवाने का आरोप हम पर लगा रहे हैं, लेकिन सब जानते हैं कि हम कितने साफ छवि के हैं। राजनीति अपनी जगह है और काम अपनी जगह। मुख्यमंत्री के शराबबंदी कानून को ये लोग चकनाचूर करने में लगे हैं। इनके खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'
पटना में हुई थी फायरिंग
एक माह पूर्व राकेश पिंटू अपने एक साथी के साथ पटना से लौट रहे थे। गायघाट पुल पर गाड़ी का टायर पंक्चर हुआ था। चालक टायर बनवाने गया था। इसी दौरान तीन अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया था। फायरिंग भी की थी, जिसमें ये बाल-बाल बच गए थे।