पीजी परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका मिलने के बाद जब उसके एडमिट कार्ड की जांच की गई तो खुला राज। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गए युवक का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है।
मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में सोमवार को पीजी सत्र-2019-21 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। पहली पाली में गणित की परीक्षा थी। देर से आने के बाद फर्जी परीक्षार्थी जबरन परीक्षा भवन में प्रवेश कर गया। प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका मिलने के बाद जब उसके एडमिट कार्ड की जांच की गई तो फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया मुन्नाभाई अपने अन्य दो साथियों के साथ परीक्षा देने पहुंचा था। तीनों वर्तमान में पीजी-1 छात्रावास में रह रहे हैं।
दो साथी बाहर खड़े थे जबकि एक भीतर परीक्षा देने गया था। जब भीतर मुन्नाभाई को पकड़ लिया गया तो बाहर से उसके दोनों साथी फरार हो गए। थानाध्यक्ष रामनाथ ने बताया कि पकड़ा गए युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं वह जेल भी जा चुका है।
Comments