top of page
ei1WQ9V34771.jpg

पहली बार मुजफ्फरपुर में बैंक ग्राहकों को चूना लगाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,6 लाख का किया है गबन

Updated: Dec 20, 2021


मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी बैंक के ग्राहकों का साढ़े 6 लाख से अधिक रुपए का गबन करने वाला शातिर बैंक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर सकरा थाना के रेपुरा का रहने वाला राहुल कुमार है। उसे सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे थाने पर पूछताछ की गई।

आरोपी के खिलाफ बैंक के लीगल मैनेजर शिवेंद्र रंजन सिंह ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस राहुल के पीछे लगी थी। एफआईआर में कहा गया था कि राहुल बैंक में ही काम करता है। उसने करीब 34 ग्राहकों से 6 लाख 72 हजार 43 रुपये लिए थे। जिसे उसने बैंक में जमा नही कराया था। उक्त रुपये को वह गबन कर लिया। छानबीन होने पर मामला सामने आया। इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इधर, थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान वह पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

0 comments
bottom of page