मुजफ्फरपुर में गुरुवार को पर्स छीनने का प्रतिरोध करने पर मां के सामने युवक को बदमाश ने जमकर पीटा। पिटाई के बाद पॉकेटमार ने युवक के सिर में चाकू घोप दिया। घटना जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित युवक अपने परिजनों के साथ गुरुवार को काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मामले की शिकायत की।
पीड़ित युवक मिठनपुरा का रहने वाला गुफरान आलम है। उसने बताया कि वह सतपुड़ा पोखरियापीर स्थित मजार गया था। वह अपनी मां व छोटे भाई के साथ था। फातिया पढ़ने के बाद पीछे से एक युवक पर्स निकालने लगा। उसने पकड़ा तो वह पर्स छीनने लगा। प्रतिरोध करने पर धारदार चाकू से हमला किया।चाकू सीधे सिर में जा लगी। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद वह मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा है। इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
コメント