top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

चंदन-टीका कर लेने से कोई हिन्दू नहीं हो जाता BJP विधायक के बयान पर भडके RJD विधायक इसराइल मंसूरी



मुजफ्फरपुर में BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर के विवादित बयान पर विपक्ष ने हमले तेज कर दिए हैं। उनके खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग और नब्बे प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड हैं वाले बयान पर बवाल मचा है। इस पर कांटी से RJD के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा, चंदन टीका कर लेने और सिर पर टिकी रख लेने से कोई हिंदू नहीं हो जाता है। मुझे तो शक है कि वे हिंदू हैं भी या नहीं। आखिर उनकी उम्र कितनी है और क्या जानकारी है उन्हें धर्म के बारे में। इतने बड़े बड़े इतिहासकार हुए देश में। वे लोग जो कहकर लिखकर गए हैं क्या वो गलत है 

उन्होंने कहा, 'पार्टी में चेहरा चमकने के लिए ये लोग ऐसा बयान देते हैं। मंत्री बनने की लालच में इस तरह का बयान दे रहे हैं। देश की अखंडता का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। UP चुनाव होने वाला है। इसलिए फालतू बयानबाजी करते हैं। हम लोग इस पर कभी ध्यान नहीं देते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।'

फालतू बयानबाजी को जनता समझ रही है: मंसूरी

मंसूरी ने कहा, 'आज युवा वर्ग हाथ में B-TECH, MBA का सर्टिफिकेट लेकर 5000 रुपए की नौकरी खोज रहा है। दर-दर की ठोकर खा रहा है। उन्हें ये सरकार पूछ नहीं रही है। स्वास्थ्य और शिक्षा की कैसी व्यवस्था है। इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। सब के सब बयानबाजी करने में लगे हैं। देश के राज्य की विकास की बात कोई नहीं करता है और न करना चाहता है। जात-पात और धर्म की बात कर लोगों को बांटने के काम हमेशा से करते आ रहे हैं। जनता को सब समझ में आने लगा है। इन फालतू बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

0 comments
bottom of page