top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

ब्रेकिंग : बिहार के नजदीक भूकंप के तेज झटके, 4.1 तीव्रता से हिली धरती, जानें..



रांची. झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. सिंहभूम जिले में दोपहर 2.22 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है.


झारखंड के सिंहभूम इलाके में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राज्य के सिंहभूम इलाके में धरती हिलने की खबर है. भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दोपहर 2.22 बजे आए भूकंप की तीव्रता हालांकि अधिक नहीं थी, लेकिन इसकी खबर फैलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में जमा होने लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार सिंहभूम क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है.

0 comments
bottom of page