top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

बदलाव की बयार मुसहरी ब्लॉक के सबसे युवा मुखिया अमितेश उर्फ अनिल सहनी के जीत से बढ़ी उम्मीदें


पुर्व मुखिया के अनैतिक आचरण और क्षेत्र में व्याप्त बदहाली अव्यवस्थाओं से त्रस्त लोगों ने बदलाव का बिगुल बजाते हुएं एक युवा के हाथ में उम्मीद की डोर के रूफ में मुखिया पद सौपा है हाल में संपन्न हुएं पंचायत चुनाव मे अमितेश कौशिक उर्फ अनिल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1042 मत से जीत दर्ज कर पूरे पंचायत का दिल भी जीता त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इस बार मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के भीखनपुर पंचायत से अमितेश कौशिक उर्फ अनिल सहनी पूरे मुशहरी प्रखंड में सबसे युवा मुखिया बनने का इतिहास रचा है। तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1042 वोट से जीत दर्ज कर पूरे पंचायत का विश्वास के साथ साथ दिल भी जीत लिया है। इतनी बड़ी जीत का श्रेय मुखिया अनिल सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया है, जो दिन रात के अपने मेहनत और त्याग के बल पे बदलाव के प्रण को पूरा करने में सफल रहें। मुखिया अनिल सहनी ने स्वीट सिटी न्यूज टीम से बातचीत के दौरान बताया कि ये जीत हमारे टीम के लिए सिर्फ जीत नहीं है यह एक चैलेंज है हमे इस 5 साल में जनता के विश्वास पे खड़ा उतरना है और पूरे पंचायत में चहुमुखी विकास के लिए ईमानदारी से हरसंभव कोशिश करते रहना है, नवनिर्वाचित मुखिया अनिल सहनी ने पंचायत के सम्मानित सभी जनता मालिक का भी धन्यवाद किया।


रिपोर्टर साहिल कुमार स्वीट सिटी मुज. न्यूज


0 comments
bottom of page