top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर का रेड जोन में पहुंचा वायु प्रदूषण का ग्राफ सांस लेने में भाड़ी परेशानी


मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का ग्राफ आठ दिन बाद आरेंज जोन से ऊपर रेड जोन में पहुंच गया। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एक्यूआइ के मुताबिक गुरुवार को वायु प्रदूषण का ग्राफ 306 पर जाकर ठहरा। पिछले तीन दिनों से लगातार ग्राफ ऊपर-नीचे चल रहा है। बुधवार को यह 254 पर जाकर थमा था, लेकिन गुरुवार को इसमें इजाफा हो गया। मंगलवार को पटना का एक्यूआइ 297, गया का 170 व मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 297 पर पहुंचा। वहीं बुधवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 254, पटना का 271 और गया का एक्यूआइ 174 पर जाकर थमा था। वहीं, गुरुवार को पटना का एक्यूआइ 277, मुजफ्फरपुर का 306 और गया का एक्यूआइ 188 पर जाकर थमा। ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा, कंपनीबाग, बेला, बैरिया इलाके में सुबह में सड़क पर राख भी दिखाई दी। एमआइटी परिसर पहुंचे अंबर अकेला ने बताया कि सुबह जब टहलने निकले तो सड़क पर जगह-जगह राख दिखाई दी। इसी तरह सोनक कुमारी ने बताया कि सुबह टहलने में सांस लेने में परेशानी हुई। इधर दो-तीन दिनों से यह समस्या बहुत ज्यादा हो रही है।

0 comments
bottom of page