- Sweet City Muzaffarpur
BREAKING NEWS मुजफ्फरपुर में दारोगा के घर पर रेड धनकुबेरों की तरह निकला आकूत संपत्ति

मुजफ्फरपुर: के एक दारोगा जी के ठिकानों पर आज मंगलवार की सुबह-सुबह राज्य की EOU यानि आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने धावा बोल दिया। आय से अधिक संपत्ति के मामले में डोरीगंज के तत्कालीन थानेदार दारोगा संजय प्रसाद के मुजफ्फरपुर, बेतिया स्थित आवास पर EOU की टीम ने रेड डाल दी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की छापेमारी में दारोगा संजय प्रसाद के ठिकानों से नकदी, जेवरात और जमीन के कागजात समेत अकूत संपत्ति का पता चला है। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है। कहा जा रहा कि है कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरोपी दारोगा संजय प्रसाद के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई थाना पटना में 25 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। खबर लिखे जाने तक मुजफ्फरपुर के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित आवास पर छापेमारी जारी थी।