मुजफ्फरपुर, ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी का असर ट्रेनों की रफ्तार पर हो रहा है। दर्जनों ट्रेनें प्रतिदिन घंटों विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से
जंक्शन पहुंची। विलंब रहनेवाली ट्रेनों में नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो घंटे, दरभंगा-पाटलिपुत्र एक घंटा, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे, अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंची। परिचालन विभाग की ओर से बताया गया कि कुहासे के कारण रफ्तार कम की गई है। इस कारण ट्रेन विलंब से पहुंच रही हैं
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहें है और कोहरे के वजह से ट्रेन लेट से चल रही है तो हमें अपनी परेशानी और अपने आसपास की फोटोज 9911751001 पर वाट्सएप पर शेयर करें।
Comments