top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप मे मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियो ने दिलाया भारत को सिल्वर और ब्रांच मेडल


मुजफ्फरपुर, नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित दशरथ स्टेडियम में चल रहे आठवें माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर के दो खिलाड़ियों ने भारत की झोली में दो मेडल डालकर देश का मान बढ़ाया है। अंडर-17, 74किग्रा. कुमीते फाइट के बालिका वर्ग में गोला रोड निवासी सुशील पाहुजा और कृति पाहुजा की पुत्री आशा पाहुजा ने

सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। वहीं पुरुष वर्ग, -73किग्रा. कुमीते फाइट में मालीघाट निवासी चंद्रा पंडित और शीला देवी के पुत्र सुरज कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया है।

टीम मैनेजर शिल्पी सोनम ने बताया कि नेपाल के पूर्व

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। भारत से इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अलग-अलग कैटेगरी में बिहार के कुल 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के नेतृत्व में भारतीय टीम को भेजा गया था। भारतीय टीम के मुख्य कोच सह तकनीकी पदाधिकारी सिहान ई.राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खेल परिषद, नेपाल के सचिव ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। भारतीय टीम के मुख्य कोच, टीम मैनेजर व मेडल विजेता खिलाड़ियो को निदरलैंड से ग्रैंडमास्टर कांचो स्टार व रास वर्ल्ड मार्शल

आर्ट्स की कोच बबली सिंह ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई दी है।

सात देशों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान समेत सात देशों ने हिस्सा लिया था। इन देशों से अलग-अलग आयु और किलोवर्ग में करीब 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कोरोना संक्रमण के दो वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी थी। ऐसे में इस प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा।

0 comments
bottom of page