संपूर्ण बिहार वासीयों के आज का रविवार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बिहार में सफर की रफ्तार बढ़ाने वाले ये एक्सप्रेसवे
1) रक्सौल हल्दिया,
2) गोरखपुर को सिलीगुड़ी,
3)बनारस को कोलकाता,
4) आमस (गया जीटी रोड) को दरभंगा और
5) पटना से पूर्णिया को जोड़ेंगे।
नीतीश सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एक समाचार चैनल को यह जानकारी दी है। बिहार सरकार लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बिहार
को एक्सप्रेसवे की सौगात देने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसरा पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस वे पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से आरंभ होगा। बिदुपर से यह बेगूसराय की ओर बढ़ेगा। पूर्णिया की ओर आगे बढ़ने के क्रम में यह नवगछिया के रास्ते भागलपुर से भी जुड़ जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर एक पुल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
इनमे से कई एक्सप्रेसवे मुजफ्फरपुर जिले और
आसपास से गुजरेगी मुजफ्फरपुर मे पहले से ही राज्य में सबसे बढ़िया फोरलेन सड़कों का जाल बिछा हुंआ है निस्संदेह आगे मुजफ्फरपुर जिला को उक्त 5 एक्सप्रेसवे से बहुत फायदा होने वाला है देश के सभी बड़े मेट्रो शहरों से मुजफ्फरपुर आना जाना और आरामदायक व आसान होगा।
मुजफ्फरपुर जिले का विकास और तेजी से होगा।
Comments