मुजफ्फरपुर शहर के कटहीपुल पर बुधवार की शाम सब्जी कारोबारी राजा पटेल उर्फ छोटू पर तलवार से हमला हुआ। छाेटू पहले वार में जख्मी हो गया। तलवार के दूसरे वार में छोटू के सीने से लगाया सात माह का मासूम जख्मी हो गया। छोटू भाग कर बेटे का
इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा। वहां मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना स्टेशन के ठीक बगल की है। हमलावर ट्रेन पकड़ कर भाग निकला। राजा पटेल उर्फ छोटू कुमार कटहीपुल सब्जी मंडी में परिवार के साथ रहता है। उसके पिता को कुछ दिन पहले लकवा मार दिया।
बुधवार शाम काे वह सात माह के बेटे माहिर कुमार काे गोद में लिए ह्वील चेयर खरीदने मोतीझील जा रहा था। साथ में पत्नी रेणु देवी भी थी। वह कटहीपुल पर चढ़ा ही था कि एक नारंगी रंग का गमछा बांधे युवक ने तलवार से छोटू पर हमला बोल दिया। तलवार से राजा की आंख के ऊपर और गर्दन पर हमला किया। तलवार उसके बेटे के सिर में तलवार लग गई। खून बहने लगा। जब तक लोग जुटते नकाबपोश हमलावर
पुल से कूद कर जंक्शन की ओर भाग निकला।
रेणु देवी के शोर मचाने के बाद सब्जी मंडी के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चे को सदर अस्पताल ले गए। उसे डॉक्टर ने एसकेएमसीएच भेज दिया। एसकेएमसीएच से पटना रेफर करने के दौरान मासूम ने दम ताेड़ दिया। रात 11 बजे मृत बच्चे को गोद में लेकर दर्जनों की संख्या में लोग काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे। पिता का फर्द बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments