- Ali Haider
मुजफ्फरपुर मे आज पहली बार निगम में होगा महापौर, उपमहापौर व पार्षदो का विदाई समारोह कार्यकाल खत्म

मुजफ्फरपुर, महानगर निगम में पहली बार कार्यकाल पूरा होने पर महापौर राकेश कुमार एवं उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला समेत सभी वार्ड पार्षदों को विदाई दी जाएगी। गुरुवार को वर्तमान महांनगर सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। निगम परिवार द्वारा गुरुवार को महांनगर भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में शामिल होने के

लिए महापौर, उपमहापौर एवं पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।
निगम पहुंचा बीस सीएनजी टिपर
शहर की मुख्य सड़कों एवं व्यवसायिक इलाकों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएनजी टिपरों को लगाया जाएगा। इसके लिए निगम में बुधवार को 20 सीएनजी टिपर पहुंच गए हैं। सफाई के

बदले यूजर चार्ज लेने का विरोध कर रहे लोगों को सुविधा बहाल करने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसकी कड़ी में निगम द्वारा शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई के लिए सीएनजी टिपरों की खरीद की गई है।