- Ali Haider
मुजफ्फरपुर: छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक की दौड़ा दौड़ा कर हुई धुनाई

मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना के रामबाग इलाके में शुक्रवार शाम को कोचिंग से लौट रही एक छात्रा से छेड़खानी करते युवक को लोगों ने धर दबोचा। उसकी जमकर लात जूतों से फिर दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस
के पहुंचने से पहले ही युवक माफी मांगकर भाग निकला। छात्रा ने भी शिकायत करने से इनकार कर दिया। छात्रा क्लब रोड स्थित एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। वह कोचिंग से अपने घर लौट रही थी। रामबाग इलाके में एक सुनसान गली में आरोपित युवक उसे रोककर फब्तियां कसने लगा। वह जबरन छात्रा से मोबाइल नंबर मांग रहा था। छात्रा के विरोध करने पर आरोपित ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया।

छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोग दौड़कर वहां पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि छात्रा की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।