top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

मुजफ्फरपुर: होनेवाली दुल्हन से लवलपाटा पड़ा भारी जानू को चोरी का मोबाइल देने पर बाबूसोना गये जेल


मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस ने सकरा के फरीदपुर गांव से चोरी के महंगे मोबाइल के साथ एक युवक को बुधवार बीते रात को गिरफ्तार किया। मोबाइल टावर लोकेशन को फॉलो करती मुजफ्फरपुर पुलिस ने युवक के मंगेतर के पास उक्त मोबाइल बरामद किया। युवक की पहचान अनमोल कुमार के रूप मे हुई है, युवक के पिता ने बताया की उसकी शादी 24 जनवरी को समस्तीपुर के ताजपुर में होने वाली है शादी की बात फाईनल होने के बाद उसने अपनी होने वाली पत्नी को चोरी का मोबाइल खरीदकर दिया था।उसके बाद पुलिस ने सर्विलांस में पाया की चोरी का मोबाइल ताजपुर में इस्तेमाल हो रहा है।ससुराल ताजपुर में जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तब युवती ने गिफ्ट में फोन देने वाले अपने होने वाले पति का एड्रेस और पूरा खतियान दे दिया। इस तरह दो हंसो के जोड़े के प्रेमालाप में विघ्न पड़ गया है।अनमोल को मुजफ्फरपुर सदर थाने से आज जेल भेज दिया गया है। शादी से बस चंद हफ्ते पहले की बेकरारी ने अनमोल को ससुराल में जानू की जगह जेल पहुंचा दिया अनमोल के परिजन उल्टे नाराज है की बिना उनके अनुमति के चुपके से महंगा मोबाइल क्यों दिया।

0 comments

Comments


bottom of page