मुंगेर. बिहार में 24 दिसंबर से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले ही बिहार के मुंगेर जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को शपथ लेने से ठीक पहले मार डाला. अपराधियों ने उन्हें चुनाव न लड़ने की धमकी दी थी. इसके बावजूद उन्होंने लोकतंत्र में न केवल अपनी आस्था दिखाई, बल्कि चुनव भी जीता. अपराधियों को उनकी लोकप्रियता नागवार गुजरी और एक निहत्थे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की गला रेत कर हत्या कर दी गई.जानकारी के अनुसार, यह मामला मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के अजीमगंज पंचायत का है. अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू क गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. अपराधियों ने पूर्व में उन्हें पंचायत चुनाव में खड़ा न होने की धमकी दी थी. इस नृशंस हत्याकांड को गुरुवार देर रात को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि देर रात दर्जनों हथियारबंद अपराधियों के मारक दस्ते ने मृतक मुखिया के मथुरा गांव स्थित पैतृक घर पर अचानक धावा बोल दिया. नवनिर्वाचित मुखिया की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के बाद सभी अपराधी आराम से पहाड़ी जंगल की ओर चलते बने.
अपने उम्मीदवार को जीताना चाहते थे अपराधी
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से पहले अजीमगंज पंचायत में अपराधियों ने पर्चा छोड़ कर एक महिला मुखिया प्रत्याशी का समर्थन करने का फरमान दिया था. साथ ही नाफरमानी कर मुखिया पद हेतु नामंकन दर्ज करवाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई थी. बताया जाता है कि धमकी की उपेक्षा कर कई लोगों ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इन्हीं में से एकमृ परमानंद टुडू को चुनाव में जीत मिली थी. परमानंद टुडू 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत है. कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. डीएसपी सदर नंदजी प्रसाद ने कहा कि अपराधियों या नकस्लियो द्वारा हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है. आक्रोशित मृतक मुखिया के परिजनों ने कहा की ये क्षेत्र जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का ईलाका माना जाता है जब सरकार के सबसे पावरफुल व्यक्ति के क्षेत्र में दिनदहाड़े जघन्यतम कांड हो जा रहा है जो असल में ये जंगलराज है और सरकार को बर्खास्त कर के राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिये इस हत्या में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और स्पीड ट्रायल कोर्ट चलाकर शख्त सजा दी जाएं।
Comments