- Sweet City Muzaffarpur
स्नातक पार्ट 1 परीक्षा केंद्र में बदलाव जीवछ कालेज मोतीपुर व आरसी कालेज सकरा का एलएस कॉलेज हुआ परीक्
Updated: Oct 1, 2021

मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक अक्टूबर से शुरू हो रही स्नातक की परीक्षा से पहले दो केंद्रों को कम कर दिया गया है। अब 40 की जगह 38 केंद्रों पर ही स्नातक सत्र-2019-22 प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एलएनटी कालेज में जीवछ कालेज मोतीपुर व आरसी कालेज सकरा का केंद्र बनाया गया था। अब यहां के परीक्षार्थी एलएस कालेज केंद्र पर परीक्षा देंगे। पूर्वी चंपारण के एसआरएपी कालेज बाराचकिया में एमएससजी कालेज अरेराज का केंद्र बनाया गया था, लेकिन अब एमएसएसजी कालेज के छात्र एमएस कालेज मोतिहारी में परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन केंद्रों के बदल जाने के कारण जारी किया गया एडमिट कार्ड गलत हो गया है। इनके लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कहा कि इन दोनों केंद्रों को जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव से जुड़े कार्य के लिए ले लिया है। ऐसे में इन केंद्रों पर परीक्षा का संचालन मुश्किल है। इसको देखते हुए समय रहते विवि ने दोनों केंद्रों को बदल दिया है।