top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

शंभू सिंह का नॉमिनेशन,फिर MIT मैदान में तेजस्वी की रैली होगी कल, तैयारी चरम पर


मुजफ्फरपुर। बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव स्थानीय निकाय चुनाव के राजद प्रत्याशी शंभू कुमार सिंह के नामांकन के अवसर पर सोमवार को को एमआइटी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इसे सफल बनाने के लिए राजद के नेताओं ने स्थल निरीक्षण किया। पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, विधायक निरंजन राय, मुन्ना यादव, अनिल सहनी, मो. इसराइल मंसूरी, पार्टी प्रत्याशी शंभू कुमार, पूर्व विधायक लालबाबू राम, नंद कुमार राय, जयशंकर यादव, शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय, मनोज राय,सुधीर यादव, उमाशंकर राय, नीतेश यादव, जितेंद्र किशोर, राजकुमार रजक ने सभा को सफल बनाने की रणनीति बनाई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में राजद समर्थित अधिक प्रतिनिधि बने हैं। वे भारी संख्या में इस सभा में उपस्थित होंगे।

सभी कार्यकर्ता इसकी तैयारी में लगे हैं। बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता भावी मुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का वीरभूमि मुजफ्फरपुर के पावन धरती पर भव्य स्वागत की तैयारी जोरशोर से चल रही है रैली यादगार होगी और राजद नेता शंभू कुमार सिंह की मुजफ्फरपुर से इस बार जीत रिकॉर्ड मतों से होना तय है और ऐतिहासिक होगी।

धनबल स्वार्थ - अहंकार का पराजय समयानुसार सुनिश्चित है।

0 comments

Comments


bottom of page