मुजफ्फरपुर शहर के कच्ची-पक्की केरमा मार्ग पर माधोरपुर हाट के पास हुई घटना। बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को दिया अंजाम। पीड़ित माधोपुर बैंक से रुपये निकालने के बाद वापस अपने गांव जा रहा था ।
मनियारी थाना क्षेत्र में कच्ची-पक्की-केरमा मार्ग स्थित माधोपुर हाट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित व्यक्ति जम्हरूआ पंचायत के जगदीशपुर गांव का बताया जा रहा है।
माधोपुर स्थित बैंक से वह रुपये निकालकर माधोपुर हाट के समीप रुके थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया।
Comments