- Ali Haider
मुजफ्फरपुर मे तमंचे की नोंक पर रेप का प्रयास पड़ोसी की शर्मनाक करतूत दहशत में 1 परिवार

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के एक टोला में हथियार के बल पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने बच्चे समेत जान मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में रविवार को पीड़िता ने थानेदार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उसने एक को नामजद करने के साथ अन्य को भी आरोपित किया है। थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर छानबीन की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति गुजरात में रहते हैं। घर पर बच्चे के साथ रहती है। नामजद आरोपित उसके पड़ोस में रहता है। 21 फरवरी की रात आरोपित घर में घुस गया और पिस्टल का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की और बच्चे समेत जान से मार देने की धमकी देकर चुप करा दिया। फिर पेटी तोड़कर दो हजार रुपये लूट लिए।

पीड़िता ने आगे बताया कि थाना में शिकायत करने पर उसने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी। गांव में भी केस न कर पंचायती से मामला सलटाने का दबाव दिया जाने लगा। इस कारण वह भय से घर में दुबकी रही। जब उसके पति घर पहुंचे तो उसके साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।