top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर मे सदर थाना से 100 मीटर दूरी पर गांजा बेचते धराया बहुत दिनो से रोज सजाता था नशे का दरबार


मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना के पास से गांजा बेचने वाले धंधेबाज को दबोच लिया। वह थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बेंच लगाकर गांजा की पुड़िया बेचता था। धंधेबाज की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के लदौरा पकड़ी के अनिल कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने सुनील राय उर्फ संजय राय से गांजा की पुड़िया खरीदकर बेचने की बात बताई है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। मुख्य तस्कर संजय एक निजी बस पर कंडक्टर का काम करता है। अनिल की गिरफ्तारी के बाद से वह गायब है। उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।बताया गया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना के समीप एक धंधेबाज प्रतिदिन शाम से लेकर देर रात तक बेंच लगाकर गांजा की पुड़िया बेचता है।

हर प्रकार के विज्ञापन के लिये 7261081770 पर संपर्क करे

इस सूचना के आलोक में उन्होंने टीम के साथ रेड कर मौके से उसे दबोच लिया। उसके पास से 143 गांजा का पुड़िया बरामद किया।


40-200 रुपये तक बेचता था पुड़िया


पूछताछ में अनिल ने उत्पाद विभाग को बताया कि उसके पास चार प्रकार के पुड़िया हुआ करता है। 40, 60, 80 व 200 रुपये में पुड़िया बेचा करता था। करीब हर दिन 17 से 18 हजार रुपये का सेल था। मुनाफा में से 60 प्रतिशत संजय व 40 फीसदी वह खुद रखता था। संजय हर दिन उसे गांजा का पुड़िया लेकर देता था। जिसे वह बेचा करता है। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि यह दूसरा मौका है जब शराब के अलावा उत्पाद विभाग ने गांजा और तस्कर को पकड़ा है। इससे पूर्व जूरनछपरा से दो तस्कर गांजा के साथ दबोचे गए थे।

0 comments
bottom of page