top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

बड़ी ख़बर मुजफ्फरपुर में नव इंफोटेक संस्थान पर पटना पुलिस का छापा, 500 कंप्यूटर जब्त, दो हिरासत में


मजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है सदर थाना क्षेत्र में रामदयालु स्थित साल्वर गैंग से जुड़े नव इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कोच‍िंग संस्थान पर पटना व सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान वहां से पांच सौ से अधिक कंप्यूटर जब्त किए गए। दो कर्मियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि चार दिन पूर्व पटना के दानापुर इलाके में इस गिरोह के विरुद्ध पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई थी। इसमें संस्थान के संचालक अश्विनी सौरभ समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि रामदयालु में भी संस्थान की एक शाखा है। इस पर टीम यहां छापेमारी की। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि 50 हजार से एक लाख रुपये में परीक्षार्थियों को पास कराने का सौदा किया जाता था। इसके जरिए कई परीक्षार्थियों को पास कराया जा चुका है। संस्थान के बाहर जैमर लगाने का प्रावधान है। हालांकि जैमर फ्री हार्ड डिस्क का इस्तेमाल कर सिस्टम को हैक करके अभ्यर्थियों को पास कराने का काम किया जाता था। मुख्य कमरे में असली अभ्यर्थी अपनी सीट पर बैठता था और परीक्षा कोई और देता था।मालूम हो कि प्रतियोगिता परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से पास कराने के मामले में मुजफ्फरपुर से कनेक्शन जुडऩे के बाद एसएसपी पटना के निर्देश पर दानापुर थाने की एक टीम सदर थाने पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ रामदयालु स्थित कोच‍िंग संस्थान पर छापेमारी की। इस दौरान संस्थान की चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। राशि लेकन घर नहीं बनाने वाले 40 लाभुकों पर होगा नीलाम पत्र वाद दायर गायघाट। प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकन घर नहीं बनाने वालों पर प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है।

क्षेत्र के 40 लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद दायर की कवायद हो रही है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ विमल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाना अपराध है। उन्होंने बताया कि लाभुकों द्वारा प्रथम व द्वितीय किस्त भुगतान के एक वर्ष बाद भी आवास निर्माण नहीं किया गया है। इस संबंध में जिला नीलामवाद पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

0 comments

Komentáře


bottom of page