
मुजफ्फरपुर : चुनाव आयोग ने उपचुनाव की कर दी घोषणा 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को होने जा रहा है उपचुनाव, मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा और पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो की छोड़ी लोकसभा सीट भी शामिल है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और की भी एक-एक विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. 16 अप्रैल को उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं.
17 मार्च को गजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
24 मार्च को नामांकन की अंतिम तारीख होगी
25 मार्च को नामांकित उम्मीदवार की जांच का आखिरी दिन
28 मार्च को उम्मीदवारो के नाम विदड्रॉल की अंतिम तिथि है।
मुजफ्फरपुर मे बोंचहा सीट VIP पुर्व विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुआ है फिलहाल भाजपा और VIP में जबरदस्त विवाद चल रहा है स्थानीय भाजपा नेता बोचहां सीट पर अपना दावा ठोक रहे है भाजपा उपाध्यक्ष व पुर्व विधायक बेबी कुमारी टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है। वही मुसाफिर पासवान के बेटे वीआईपी से टिकट के भरोसे है।अब देखना दिलचस्प रहेगा की उंट किस करवट बैठता है।

Comments