मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की तिथि समाप्त हो गई। अंतिम तिथि को तीन और अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा राजद समर्थित अभ्यर्थी शंभू कुमार ने एक और सेट में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने सोमवार को नामांकन किया था। इस तरह कुल सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। पहले दिन चार ने नामांकन किया था। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले तीनों अभ्यर्थी किसी दल से समर्थित नहीं हैं। शंभू सिंह, शंभू कुमार और दिनेश प्रसाद सिंह ने नामांकन किया। सभी ने एक-एक सेट में नामांकन किया। इससे पले जदयू से दिनेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस से अजय कुमार यादव व निर्दलीय ब्रजबिहारी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था। नामांकन प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय परिसर में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। पल-पल की गतिविधि वीडियो कैमरे में कैद की जा रही थी।
मिलते-जुलते नाम की भरमार : विधान परिषद सदस्य चुनाव में कुल सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। इनमें पांच के नाम मिलते-जुलते हैं। राजद समर्थित शंभू कुमार के अलावा दो निर्दलीय अभ्यर्थी के नाम भी यही हैं। इसी तरह जदयू अभ्यर्थी दिनेश प्रसाद सिंह के अलावा इसी नाम से एक और निर्दलीय अभ्यर्थी हैं।
चुनाव से जुड़ीं आगे की महत्वपूर्ण तिथियां :
- स्क्रूटनी की तिथि : 17 मार्च
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 21 मार्च
- चुनाव की तिथि : चार अप्रैल (सुबह आठ से शाम चार बजे तक)
- मतगणना की तिथि : सात अप्रैल
कहां कितने मतदाता
कुढऩी में सर्वाधिक मतदाता : जिले में स्थानीय निकाय के 6801 जनप्रतिनिधि हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या कुढऩी प्रखंड से है। यहां 606 मतदाता हैं। निगम क्षेत्र में सबसे कम वोटर हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की जानकारी के अनुसार प्रखंडों में सबसे कम 128 वोटर होंगे। प्रखंडवार एवं निगम क्षेत्र में वोटरों की संख्या इस प्रकार है।
नगर निगम : 50, मुशहरी : 424, बोचहां : 331, बंदरा :196, सकरा : 438्र, मुरौल : 128, कटरा : 361,औराई : 403, गायघाट : 379, मीनापुर : 442, सरैया : 465, मोतीपुर : 480, कुढऩी : 606, पारू : 554, साहेबगंज : 291, कांटी : 328, मड़वन : 232, कुल : 6108।
Comments