- Ali Haider
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो युवकों को मारी ठोकर एक की मौके पर दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर

मुजफ्फरपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्तिथ मोतीपुर बर्जी मे एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो युवकों जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। वही, लोगो ने मामले की सूचना मोतीपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद सूचना पर

पहुंची मोतीपुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेजा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया। हालांकि, शव हटते ही वाहनों परिचालन दोबारा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि एक साईकल दो लोग जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट के दोनों आ गए। इसमे एक साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति

गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मनोहर छपरा रामपुरवा निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद हसनैन के रूप में हुई है। वह साइकिल से मजदूरी करता है। वह साईकल से दूसरे गांव जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।