top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

खुशखबरी: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन


मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेल ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन संख्या 01043/01044 के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस संबंध में

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अप्रैल से 09 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को तथा समस्तीपुर से 11 अप्रैल से 10 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या

01043 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 23:30 बजे खुलकर तीसरे दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी।

0 comments
bottom of page