मुजफ्फरपुर, एक कोचिंंग की छात्रा प्यार में दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। कोचिंंग की दोस्ती आहिस्ता-आहिस्ता प्यार में बदल गई। झारखंड के बोकारो से पढ़ाई करने यहां आई छात्रा का आरोप है कि दोस्त ने शादी वादा कर गलत काम किया फिर मुकर गया। यौन शोषण व ब्लैकमेल करने के बाद अब छात्रा को जिंदा
जला देने की धमकी दी जा रही। मामले में छात्रा ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मनियारी पुरुषोत्तमपुर के एक युवक और उसकी मां को आरोपित किया है। महिला थानाध्यक्ष नीरु कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आज शनिवार दिन को कोर्ट में धारा 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मेडिकल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर महिला थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपित फरार मिला। छात्रा ने प्राथमिकी में बताया कि वह मूल रूप से झारखंड के बोकारो की रहने वाली है
कोचिंंग में हुई थी पहचान
वर्तमान में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रहकर मिठनपुरा के एक कोचिंग संस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी दौरान मनियारी के उक्त युवक से उसकी पहचान हुई। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया। छात्रा शादी का दबाव देती रही। 21 फरवरी को शादी के लिए वह तैयार हुआ, मगर निर्धारित तिथि पर शादी से मुकर गया। इस बीच पिछले सप्ताह आरोपित एक मित्र के साथ छात्रा के कमरे पर गया और शादी की बात पर 10 लाख रुपये दहेज देने की मांग की। इसके बाद छात्रा आरोपित के गांव में पहुंच गई तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे धमकी दी गई कि दोबारा यहां आई तो जिंदा जला देंगे। मालूम हो कि घटना के बाद पीडि़ता प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कई दिनों से थाने का चक्कर काट रही थी। गुरुवार को एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। इसके बाद शुक्रवार को महिला थाने में कांड दर्ज किया गया।
Comments